Site icon hindi.revoi.in

रूसी हमले के बीच यूक्रेन का दावा – मार गिराए रूस के पांच विमान और एक हेलीकॉप्टर

Social Share

कीव, 24 फरवरी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य काररवाई के एलान के बाद क्षेत्र में जंग शुरू हो चुकी है। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कुछ शहरों में धमाकों की भी खबरें हैं। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के पांच प्लेन और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है।

रूसी सेना ने कहा – यूक्रेन के एयरबेस, एयरडिफेंस को तबाह कर दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की ओर से यह काररवाई देश के पूर्वी हिस्से में की गई है। वहीं, दूसरी ओर रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस, एयरडिफेंस को तबाह कर दिया है।

यूक्रेन में सैन्य काररवाई पर रूसी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के एयर बेस, मिलिट्री बेस को ही निशाना बनाया है। रूसी सेना ने कहा है कि आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है। रूसी की ओर से यह बयान उस समय आया, जब खबर फैली कि यूक्रेन के कुछ शहरों में धमाके हुए हैं और मिसाइल से हमला किया गया है।

व्लादिमीर पुतिन के एलान के बाद जंग की शुरुआत

इसके पूर्व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की। साथ ही पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी काररवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।

अमेरिका और उसके सहयोगियों पर रूस की मांग को नजरअंदाज करने का आरोप

टेलीविजन पर एक संबोधन में पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल करने से रोकने तथा मास्को को सुरक्षा गारंटी देने की रूस की मांग को नजरंदाज करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह काररवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है, बल्कि क्षेत्र को सैन्य प्रभाव से मुक्त बनाना एवं अपराध करने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना है।

Exit mobile version