Site icon hindi.revoi.in

UIDAI ने किया बदलवाव – अब सिर्फ परिवार के मुखिया के कहने से बदल जाएगा आधार में आपका पता  

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करवाने के लिए आमजन को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, UIDAI ने आधार में पता बदलवाने के नियम में बदलाव तिया है। नए नियम के अनुसार अगर आपके पास एड्रेस अपडेट करवाने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने परिवार के मुखिया की सहमति यानी Head of Family (HOF) की मदद से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।

UIDAI की सुविधा, कैसे होता है काम

यूआईडीएआई की इस नई सुविधा से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी, जिन लोगों के पास आधार अपडेट करवाने के लिए खुद के नाम पर जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं होता है। ऐसे लोग अपने रिश्तेदार की मदद से आधार में अपना पता अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको राशन कार्ड या फिर आपके मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे किसी भी दस्तावेज को पेश करना होगा, जिससे आपके और हेड ऑफ फैमिली के बीच संबंध स्थापित हो सके।

UIDAI made changes, head of family, address change in Aadhaar, HOF यानी अगर आपके पास कोई भी ऐसा दस्तावेज है, जिसकी मदद से आप अपने और हेड ऑफ फैमिली के बीच संबंध का प्रमाण दे सकते हैं तो उसकी मदद से आपका आधार अपडेट हो जाएगा। आप इस डॉक्यूमेंट और सेट फॉर्मेट में सेल्फ-डिक्लेरेशन देकर अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।

इस प्रकार परिवर्तित करा सकते हैं आधार का पता

यूआईडीएआई के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति परिवार का हेड ऑफ फैमिली के रोल को निभा सकता है। आप आधार कार्ड में अपना पता आसानी से घर बैठे भी बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

Exit mobile version