Site icon hindi.revoi.in

UIDAI ने जारी किया स्पष्टीकरण : आधार कार्ड धारकों के डेटा में कोई सेंधमारी नहीं, सुरक्षा के लिए किए गए व्यापक उपाय

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। आधार विश्व की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली है, जिसके करीब 134 करोड़ सक्रिय आधार धारक हैं। इस पर 16,000 करोड़ से अधिक प्रमाणीकरण लेनदेन पूरे किए जा चुके हैं। ऐसे में कई बार आधार से जुड़े व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। लेकिन आधार जारी करने के लिए अधिकृत संस्था, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने स्पष्ट किया है कि आधार संख्या धारकों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं।

आधार प्रणाली के लिए शासन, जोखिम, अनुपालन और प्रदर्शन (जीआरसीपी) ढांचा तैयार करने और इसके अनुपालन की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र लेखापरीक्षा एजेंसी भी नियुक्त की गई है। यह एजेंसी यूआईडीएआई एप्लिकेशन का लगातार साइबर सुरक्षा ऑडिट करती है, जिसमें स्टैटिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग (एसएएसटी) और डायनेमिक एप्लिकेशन सिक्योरिटी टेस्टिंग (डीएएसटी) शामिल हैं।

फिलहाल यूआईडीएआई डेटाबेस से आधार कार्ड धारकों के डेटा में अब तक कोई सेंधमारी नहीं हुई है। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दी।

Exit mobile version