नई दिल्ली, 16 मार्च। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नागरिकों को अपने आधार कार्ड में नि:शुल्क ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। यह नि:शुल्क सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानी इस वर्ष 14 जून तक उपलब्ध रहेगी।
14 जून तक उपलब्ध रहेगी निःशुल्क सेवा, आधार सेवा केंद्रों पर 50 रुपये शुल्क
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि यह लोगों को सुविधा देने का कदम है, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा। मंत्रालय ने बताया कि यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर नि:शुल्क उपलब्ध है, लेकिन आधार सेवा केंद्रों पर 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा।
10 वर्ष पहले जारी किए गए आधार में आवश्यक संशोधन की सलाह
दरअसल, प्राधिकरण निवासियों को उनके जनसांख्यिकीय विवरणों को फिर से सत्यापित करने के लिए पहचान और निवास के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। विशेष रूप से यदि आधार दस वर्ष पहले जारी किया गया हो और कभी भी अपडेट नहीं किया गया हो तो उसमें आवश्यक संशोधन करने की सलाह दी गई है।
दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियां आसान होंगी – मंत्रालय
मंत्रालय ने कहा कि इससे दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियां आसान होंगी और बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी तथा प्रमाणीकरण में वृद्धि होगी। पिछले एक दशक के दौरान आधार संख्या भारत में निवासियों के लिए पहचान के सर्वमान्य प्रमाण के रूप में उभरी है। केंद्र और राज्य, दोनों सरकारें अपनी लगभग एक हजार दो सौ सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए आधार-आधारित पहचान का उपयोग कर रही हैं।