Site icon hindi.revoi.in

परीक्षा के अगले ही दिन UGC-NET 2024 रद, शिक्षा मंत्रालय ने CBI जांच का दिया आदेश

Social Share

नई दिल्ली, 19 जून। NEET-UG को लेकर देशभर में जारी जबर्दस्त विवाद के बीच अब एक और परीक्षा रद कर दी गई है। इस क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार की रात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) 2024 रद करने की घोषणा कर दी। दिलचस्प यह है कि मंगलवार (18 जून) को ही देशभर के विभिन्न केंद्रों पर UGC-NET 2024 का आयोजन किया गया था।

UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला

दरअसल, UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला। ऐसे में परीक्षा की पवित्रता भंग होने का शक था, लिहाजा शिक्षा मंत्रालय ने न सिर्फ परीक्षा रद करने की घोषणा कर दी वरन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को आनन-फानन में मामले की जांच की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। गौरतलब है कि NEET-UG की भांति यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही संचालित कराती है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।

जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी

शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 रद कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है।’

11,21,225 छात्रों ने कराया था पंजीकरण, 2 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

गौरतलब है कि मंगलवार, 18 जून को ही यूजीसी नेट 2024 का आयोजन किया गया। नेट की जून सत्र की परीक्षा के लिए 11,21,225 छात्रों ने पंजीकरण किया था। हालांकि दो लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ी और परीक्षा में 9,08,580 छात्रों ने ही भाग लिया। यूजीसी नेट कैसी रही और इस बार का पेपर कैसा रहा, इस बाबत छात्रों से मिले फीडबैक के अनुसार यूजीसी नेट की पहली पाली की परीक्षा आसान थी, लेकिन यह टाइम टेकिंग भी था।

Exit mobile version