Site icon hindi.revoi.in

यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक, पंजीकरण शुरू

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) – राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा। इस क्रम में यूजीसी ने नेट के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

आवेदन पत्र 2023 जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी

आवेदन पत्र 2023 जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2023 है। 83 विषयों में आयोजित की जाने वाली कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व सौंपा है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिए पात्रता निर्धारित करती है।

एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसम्बर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसम्बर से 17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा।’ इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘यूजीसी-नेट दिसम्बर 2022 का कार्यक्रम : ऑनलाइन आवेदन पत्र 29 दिसम्बर 2022 से 17 जनवरी 2023 (शाम 05:00 बजे तक) जमा करना और परीक्षा की तारीख 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक है।’

परीक्षा का तरीका

परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पैटर्न टेस्ट में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

पात्रता मापदंड

सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार, जिन्होंने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (राउंड ऑफ किए बिना) प्राप्त किए हैं (वेबसाइट पर उपलब्ध: www.ugc.ac.in मानविकी और सामाजिक विज्ञान (भाषाओं सहित), कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, आदि इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) /अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी)/तीसरे लिंग श्रेणी के उम्मीदवारों से संबंधित हैं, जिन्होंने कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं, मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना (एक बार जारी) की जांच करने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version