बेंगलुरु, 19 अगस्त। बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया और आग बुझाने में जुट गईं। ये ट्रेन मुंबई से बेंगलुरु स्टेशन के बीच चलती है और केएसआर रेलवे स्टेशन अंतिम स्टापेज है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हवाले से बताया है कि आग लगने की घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई। हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल और विशेषज्ञ स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
- सुबह पौने छह बजे पहुंची थी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार (19 अगस्त) की सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। 7.10 बजे के करीब ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 से धुआं उठता दिखाई दिया। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गय। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।