नागपुर, 8 मार्च। आसन्न आम चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ नेता दूरगामी नफा-नुकसान के मद्देनजर जहां पाला बदलने में लगे हैं वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी को खुला प्रस्ताव दे दिया है कि उन्हें भाजपा छोड़कर महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी गई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम नहीं है। यही वजह है कि उद्धव ठाकरे ने गडकरी को भाजपा छोड़कर महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही ठाकरे ने उन्हें महाविकास अघाड़ी से सांसद बनाने का भी वादा किया है।
दिल्ली के आगे झुको मत
दरअसल, उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए कहा है, ‘दिल्ली के आगे झुको मत, दिल्ली के अहंकार को लात मारो। महाविकास अघाड़ी में आ जाओ, आपको चुनाव में जीत दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।’
दरअसल, धाराशिव में एक बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने गडकरी को यह प्रस्ताव दिया। बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘नितिन जी, बीजेपी छोड़िए और खड़े रहिए, हम आपको महाविकास अघाड़ी से चुनेंगे। महाराष्ट्र का पानी दिखाओ, महाराष्ट्र की धमक दिखाओ। महाराष्ट्र ने कभी दिल्ली के सामने घुटने नहीं टेके। छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके थे।’
उद्धव ने कहा, ‘आज मैं सार्वजनिक रूप से नितिन गडकरी से कह रहा हूं कि इस्तीफा दे दीजिए, हम आपको महाविकास अघाड़ी से चुनेंगे।’ उद्धव के इस खुले ऑफर को लेकर अब महाराष्ट्र में जोरों पर चर्चा हो रही है। देखना यह होगा कि उद्धव के इस ऑफर पर नितिन गडकरी क्या जवाब देते हैं।