मुंबई, 1 जनवरी। देश के पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वादों की फुलझड़ियों और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत के दौरान अमित शाह का नाम लिए बिना कहा कि वर्तमान में कई नेता ऐसे हैं, जो चुनाव के दौरान आम आदमी से चांद-सितारों का वादा करते हैं और फिर बाद में वादों को भूल जाते हैं। जब लोग पूछते हैं कि आपने चांद-तारों का वादा किया था तो ये नेता कहते हैं कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें कही
‘शिवसेना सुप्रीमो ने सिखाया है – जितना पूरा हो सके, उतना ही वादा करो’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना सुप्रीमो ने हमें झूठ नहीं बोलना और जितना हो सके, उतना वादा करना सिखाया है। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठ मत बोलो। यही वह विरासत है, जिसका शिवसेना अनुसरण कर रही है। यदि आप वादों का पालन नहीं करते तो लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे।’
‘हम कोरोना की स्थिति को संभालने में सक्षम’
महाराष्ट्र में कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर उद्धव ने कहा, ‘आने वाले दिनों में जरूरत पड़ी तो मैं कोरोना की स्थिति पर बात करूंगा। चिंता न करें हम स्थिति को संभालने में सक्षम हैं। बस अपना समर्थन हमारे साथ रखें।’
वहीं राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने चौंकाने वाले जानकारी दी है। एक समाचार एजेंसी को उन्होंने बताया कि सूबे के 10 मंत्री समेत 20 से अधिक विधायक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अगर राज्य में कोविड के केस ऐसे ही बढ़ते हैं तो सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है।
जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद
महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है। फिलहाल राज्य में ओमिक्रॉन के 454 केस हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 8,067 नए मामले सामने आए जबकि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले थे।
मुंबई में 500 वर्ग फुट की आवासीय संपत्तियों पर कोई संपत्ति कर नहीं
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई निगम क्षेत्र की सीमा में स्थित 500 वर्ग फुट तक की आवासीय संपत्तियों पर कर समाप्त करने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इससे पहले दिन में शहरी विकास विभाग की बैठक में इस निर्णय की घोषणा की।
अगले महीने प्रस्तावित मुंबई निगम चुनावों से पहले यह घोषणा की गई है। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन से इस फैसले को तत्काल क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है। शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस फैसले से वृहन्मुंबई निगम क्षेत्र (बीएमसी) की सीमा में 500 वर्ग फुट से कम के 16 लाख मकान मालिकों को लाभ होगा।