Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे को मध्यावधि चुनाव कराने की दी चुनौती, बोले – ‘हम जनता की अदालत में जाएंगे’

Social Share

मुंबई, 5 जुलाई। शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री नेता देवेंद्र फड़णवीस पर हमला करते हुए विश्वास मत में सरकार की जीत को लूटा हुआ बहुमत करार दिया। ठाकरे ने इसी क्रम में सीएम शिंदे को यथीशीघ्र मध्यावधि चुनाव के लिए चुनौती भी दे डाली।

यह शिवसेना को खत्म करने की यह भाजपा की चाल है

उद्धव ठाकरे ने जिलाध्यक्षों की बैठक में कहा, ‘शिवसेना को खत्म करने की यह भाजपा की चाल है। हम जनता की अदालत में जाएंगे। अगर हम गलत हुए तो राज्य के लोग हमें घर भेज देंगे। अगर आप (भाजपा और शिंदे समूह) गलत हैं तो लोग आपको घर भेज देंगे।’

विधानसभा को मनमाने तरीके से चलाना संविधान का अपमान

ठाकरे ने कहा कि विधानसभा को मनमाने तरीके से चलाना संविधान का अपमान है। शिवसेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ठाकरे ने पार्टी के जिला अध्यक्षों से कहा कि अगर वे लड़ना चाहते हैं, तो एकजुट रहें। उन्होंने विशेषज्ञों से भी इस मुद्दे पर राय देने को कहा कि राज्य का राजनीतिक घटनाक्रम क्या संविधान के अनुरूप है या संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन हुआ है?

गौरतलब है कि पिछले महीने शिंदे ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। पार्टी के अधिकतर विधायक शिंदे के पाले में चले गए थे, जिस वजह से ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद ही शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी  जबकि पूर्व सीएम व भाजपा नेता फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

आदित्य ठाकरे बोले – कुछ लोगों के छोड़ने मात्र से खत्म नहीं होगी शिवसेना

इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग शिवसेना छोड़ गए हैं, महज इसलिए यह पार्टी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ मध्यावधि चुनाव का सामना कर सकता है।

Exit mobile version