Site icon hindi.revoi.in

उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया आरोप – पहले ही बात मान लेते तो नहीं बनती ‘महा विकास अघाड़ी’

Social Share

मुंबई, 1 जुलाई। शिवनेता प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले एकनाथ शिंदे ने लगभग 12 दिनों तक चली अफरा-तफरी के बाद ने भले ही भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता संभाल ली, लेकिन पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की ओर से तीर लगातार छोड़े जा रहे हैं। इस क्रम में कांग्रेस और एनसीपी के बाद अब शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगा दिया है।

उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए यहां क्लिक करें

‘कल जो हुआ, उसके बारे में मैंने तो अमित शाह से पहले भी कहा था’

विधानसभा के तीन व चार जुलाई को प्रस्तावित विशेष सत्र को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल जो हुआ, उसके बारे में मैंने तो अमित शाह से पहले भी कहा था। मैंने उनसे साफ कहा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) होना चाहिए। ऐसे में अगर अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो आज कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती।’

शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं, उन्होंने सिर्फ सत्ता के लिए रातों रात खेल किया

उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही महाराष्ट्र को बदनाम नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ सत्ता के लिए रातों रात खेल किया। सभी मतदाताओं को अधिकार होना चाहिए कि जिसे वोट दे रहा है, उसे वापस बुलाने का अधिकार भी उसके पास होना चाहिए। आप मेरे दिल से महाराष्ट्र को नहीं निकाल सकते।’

जिस तरह से मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया, वह ठीक नहीं था

पूर्व सीएम उद्धव ने यह भी कहा, ‘हां, मुझे इस बात का दुख जरूर है कि जिस तरह से मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया, वह ठीक नहीं था।’ वहीं आरे कॉलोनी से मेट्रो कार शेड स्थानांतरित करने के फैसले को सीएम शिंदे द्वारा पलटने की बात पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ खेल न करें।

इसके पूर्व उद्धव ठाकरे ने गुरुवार की रात एक ट्वीट के जरिए नए सीएम शिंदे और उनके नायब देवेंद्र फडणवीस को बधाई और शुभकामनाएं दी थीं।

Exit mobile version