नई दिल्ली, 2 सितम्बर। उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। निदेशक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश आप्टे को लिखे एक पत्र में कोटक ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनके पास अब भी कुछ महीने बाकी हैं।
कोटक व संयुक्त एमडी दीपक गुप्ता इसी वर्षांत पद छोड़ना है
उदय कोटक ने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘मैंने कुछ समय से इस निर्णय पर विचार किया है और मेरा मानना है कि ऐसा करना सही है। कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि हमारे अध्यक्ष, मुझे और संयुक्त एमडी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा। मैं इन प्रस्थानों को अनुक्रमित करके सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और उन्होंने सीईओ पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया। इस बीच, वर्तमान संयुक्त एमडी दीपक गुप्ता अनुमोदन के अधीन एमडी और सीईओ के रूप में कार्य करेंगे।
कोटक ने एक्स पर लिखा, ‘बैंक प्रस्तावित उत्तराधिकारी के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अंतरिम में मेरे प्रिय सहयोगी दीपक गुप्ता – वर्तमान में संयुक्त एमडी, अनुमोदन के अधीन एमडी और सीईओ के रूप में कार्य करेंगे। संस्थापक के रूप में, मैं ब्रांड कोटक से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और गैर-कार्यकारी निदेशक और महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में संस्थान की सेवा करना जारी रखूंगा।’
उदय ने कहा, ‘संस्थापक के रूप में, मैं ब्रांड कोटक से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और गैर-कार्यकारी निदेशक और महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में संस्थान की सेवा करना जारी रखूंगा। विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास एक उत्कृष्ट प्रबंधन टीम है। संस्थापक चले जाते हैं, लेकिन संस्थान हमेशा के लिए फलता-फूलता रहता है।’
उन्होंने लिखा, ‘अब हम एक प्रतिष्ठित बैंक और वित्तीय संस्थान हैं, जो विश्वास और पारदर्शिता के बुनियादी सिद्धांतों पर बनाया गया है। हमने अपने हितधारकों के लिए मूल्य बनाया है और एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां प्रदान की हैं। 1985 में हमारे साथ रुपये 10,000 का निवेश आज लगभग रुपये 300 करोड़ का होगा। मुझे विश्वास है कि यह भारतीय स्वामित्व वाली संस्था भारत को एक सामाजिक और आर्थिक महाशक्ति में बदलने में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।’