उदयपुर, 20 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर शहर में स्कूल में विवाद में हुई चाकूबाजी घटना से मृत छात्र देवराज के शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को हुई इस घटना में गंभीर रुप से घायल छात्र देवराज ने सोमवार को एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद रात्रि को पोस्टमार्टम किया गया तथा छात्र का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
मंगलवार सुबह छह बजे ही मृतक छात्र के शव को परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक छात्र के शव को एम बी चिकित्सालय से शहर के खेरादीवाड़ा स्थित उसके मकान पर लाया गया। इसके बाद मोक्ष रथ पर शव को रखकर अशोकनगर स्थित श्मशान घाट पर शव यात्रा पहुंची जहां उसकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। उदयपुर शहर में इस घटना के बाद मंगलवार पांचवें दिन भी इंटरनेट सेवायें बंद रही। गौरतलब है कि शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भटियानी चोहट्टा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत शुक्रवार को मध्याह्न अवकाश के दौरान कक्षा दसवीं में अध्ययनरत एक छात्र ने सहपाठी छात्र देवराज को चाकू से हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी छात्र एवं उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शनिवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आरोपी के मकान को वुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था।