Site icon hindi.revoi.in

बृजभूषण शरण के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली नाबालिग पहलवान का यू-टर्न, पिता बोले – गुस्से में की थी शिकायत

Social Share

नई दिल्ली, 8 जून। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मौजूदा प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 17 वर्षीया पहलवान के पिता बुधवार को यू-टर्न लेते हुए अपने बयान से पलट गए हैं। नाबालिग पहलवान के पिता ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और भाजपा सांसद पर उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। अब नाबालिग पहलवान के पिता ने शिकायत वापस ले ली।

मेरी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन भेदभाव किया गया

नाबालिग पहलवान के पिता ने अपने पहले के रुख से पलटते हुए कहा कि उनकी बेटी ने अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से भेदभाव किए जाने पर गुस्से में यह शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, ‘बृजभूषण ने मेरी बेटी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन मेरी बेटी के साथ भेदभाव किया गया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस लड़ाई में अकेला था। कुछ पहलवानों को छोड़कर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मामला सामने आने के बाद से मेरा परिवार दहशत में जी रहा है। मैंने गत पांच जून को सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट कर दिया था कि महासंघ के अध्यक्ष ने किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया। लेकिन मैं भेदभाव की शिकायत से दूर नहीं जा रहा हूं।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब नाबालिग के पिता से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी के दबाव में अपना बयान बदला है? इस पर पहलवान के पिता कहते हैं, ‘कोई लालच, डर या दबाव नहीं है। हमने खुद बयान बदला है। मेरी बेटी नाबालिग है। हमने केस वापस नहीं लिया है। बस बयान बदल दिया।’

Exit mobile version