Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : न्यूयॉर्क की इमारत में लगी भीषण आग, 19 लोगों की मौत

Social Share

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 32 जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर लगभग 200 दमकलकर्मियों को भेजा गया। यह आग एक खराब इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से लगी।

अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने कहा कि आग इमारत की केवल दो ही मंजिलों में लगी थी, लेकिन धुंआ हर तरफ फैल गया था। उन्होंने बताया, दमकलकर्मियों ने लोगों को हर मंजिल की सीढ़ियों पर गिरा हुआ पाया, जिन्हें या तो दिल का दौरा पड़ा था या सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ‘

मेयर ने कहा सबसे भीषण आग में से एक

मेयर ने कहा कि यह न्यूयार्क शहर में आधुनिक समय के दौरान सबसे भीषण आग में से एक है। लगभग 200 फायर कर्मी आग भुजाने में लगे हैं। न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 31 नागरिकों को गंभीर चोटें आई हैं। सीएनएन के अनुसार, एफडीएनवाइ ने 333 ईस्ट 181 स्ट्रीट पर घटनास्थल की कई छवियां पोस्ट कीं, जिसमें अपार्टमेंट की खिड़कियों के साथ-साथ कई टूटी खिड़कियों से सीढ़ी दिखाई दे रही है।

Exit mobile version