Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : हेलीकॉप्टर और विमान की हवा में टक्कर, दो की मौत

Social Share

लॉस एंजलिस, 2 अक्टूबर। अमेरिका के एरिजोना में एक हवाई पार्क के ऊपर हेलीकॉप्टर और विमान के हवा में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। एक स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि टक्कर ग्रेटर फीनिक्स क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी शहर चैंडलर में चैंडलर म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई।

समाचार आउटलेट ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि टक्कर के बाद विमान उतरने में सक्षम था लेकिन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गयी। चैंडलर पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और विभाग ने इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों या इसे कैमरे में कैद करने वाले लोगों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है।

Exit mobile version