Site icon Revoi.in

मुंबई हवाई अड्डे पर 50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे के 2 नागरिक गिरफ्तार

Social Share

मुंबई, 27 नवम्बर। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जिम्बाब्वे के दो नागरिकों को 50 करोड़ रुपये मूल्य की 7.9 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई संभागीय इकाई ने गत शुक्रवार को अदीस अबाबा (इथोपिया) से आए एक पुरुष और एक महिला को हवाई अड्डा पर जांच के लिए रोका था। उन्होंने बताया कि उनके सामान की तालाशी लेने पर कुछ पैकेट मिले, जिसमें हल्के भूरे रंग के चूर्ण थे। इन पैकेट को ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि जांच पर इसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई। इसका कुल वजन 7.9 किलोग्राम है और जब्त किये गये मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच जारी है।