Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या दीपोत्सव : 25 लाख दीयों से जगमग रामनगरी में बने दो विश्व रिकॉर्ड, 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ आरती की

Social Share

अयोध्या, 30 अक्टूबर। रामनगरी अयोध्या बुधवार की शाम आठवें दीपोत्सव के दौरान दो विश्व कीर्तिमानों की साक्षी बनी। दरअसल, उत्सवी माहौल में एक तरफ सरयू के घाट सहित पूरा नगर जहां एक साथ मिट्टी के 25 लाख दीयों से रोशन हो उठा वहीं एक साथ 1121 वेदाचार्यों ने आरती की।

सीएम योगी ने श्री राम दरबार की आरती उतारी और रथ खींचा

वस्तुतः सरयू के तट पर दीयों की झिलमिलाट देख ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानों दीपोत्सव मनाने के लिए स्वर्ग से साक्षात देवतागण ही उतर आए हों। इसके पहले दिन में अयोध्यानगरी में भव्य झांकी निकाली गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम दरबार की आरती उतारी और उस रथ को खींचा, जिस पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार बैठे थे।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने की पुष्टि

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने वैरिफिकेशन के लिए गिनीज कंसल्टेंट निश्चल भरोट के साथ अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने बुधवार की शाम नए रिकॉर्ड की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1,121 लोगों ने एकसाथ सरयू आरती की। साथ ही कुल 25,12,585 दीये जलाए गए, जो कि नया रिकॉर्ड है।

सच पूछें तो अयोध्या में उत्सव सरीखा माहौल रहा क्योंकि दीपोत्सव समारोह के तहत सरयू तट पर जहां शानदार लाइटिंग की गई वहीं भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया गया।

अयोध्या के संत समुदाय ने दीपोत्सव पर जताई खुशी

अयोध्या के संत समुदाय ने दीपोत्सव पर खुशी जाहिर की और इसे विशेष बताया क्योंकि भगवान राम अयोध्या मंदिर में अपने निवास पर लौट आए हैं।

वर्ष की शुरुआत में ही यहां भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अबकी दीपोत्सव समारोह ने संतों और भक्तों के बीच काफी उत्साह जगाया है। संत समुदाय ने दीपोत्सव को एक अनूठा और महत्वपूर्ण अवसर बताया, जो 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ है।

Exit mobile version