Site icon hindi.revoi.in

TMC को झटका : सांसदद्वय अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ा झटका लगा, जब असंतुष्ट TMC नेता और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह की एक बार भाजपा में वापसी हो गई। यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में अर्जुन सिंह के साथ एक अन्य टीएमसी सांसद दिब्येंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो गए। तमलुक से सांसद दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के छोटे भाई हैं।

तमलुक से सांसद दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु के भाई हैं

अर्जुन सिंह ने इस अवसर पर दावा किया कि संदेशखाली मामले के कथित सरगना शाहजहां शेख के पास स्थानीय टीएमसी विधायक पार्थ भौमिक के सक्रिय संरक्षण में नैहाटी में बड़े पैमाने पर जमीन और अन्य संपत्तियां हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम ममता बनर्जी की अगुआई वाली टीएमसी ने बैरकपुर लोकसभा सीट से इस बार अर्जुन सिंह का टिकट काट दिया, जिससे नाराज होकर वह भाजपा में लौटे। वह अभी बैरकपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते हैं।

अर्जुन सिंह 2022 में भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए थे, जबकि उनकी संसद सदस्यता बरकरार रही थी। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 2022 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे बैरकपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में फिर से नामांकित किया जाएगा। लेकिन पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया और मुझे धोखा दिया, इसलिए, मैंने भाजपा में लौटने का फैसला किया है।’

वर्ष 2019 में अर्जुन सिंह टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने बैरकपुर में टीएमसी के तत्कालीन उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को हराया था। तीन साल बाद टीएमसी में लौटते हुए उन्होंने भाजपा से जुड़ने को एक ‘गलत कदम’ करार दिया था।

Exit mobile version