Site icon Revoi.in

दो बार का पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज एक दिनी विश्व कप के लिए अर्हता नहीं पा सका, स्कॉटलैंड के हाथों भी परास्त

Social Share

हरारे, 1 जुलाई। दो बार का पूर्व विश्व विजेता वेस्टइंडीज शनिवार को यहां आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड के हाथों सात विकेट से हार गया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम भारत में इसी वर्ष प्रस्तावित विश्व कप के मुख्य दौर की होड़ से बाहर हो गई।

48 वर्षों में पहली बार विंडीज एक दिनी क्रिकेट की शीर्ष 10 टीमों से भी बाहर

टूर्नामेंट के 48 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है, जब 1975 और 1979 का चैम्पियन वेस्टइंडीज सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष 10 टीमों में शामिल नहीं होगा। दरअसल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर स्कॉटलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं चली। पूरी टीम 43.5 ओवरों में 181 रनों पर आउट हो गई। स्कॉटलैंड ने 6.3 ओवरों के शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में स्कॉटलैंड की यह पहली जीत है।

मैट क्रॉस व ब्रेंडन मैकमुलेन ने शतकीय भागीदारी से स्कॉटिश जीत तय की

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट क्रॉस (नाबाद 74 रन, 107 गेंद, सात चौके) और ब्रेंडन मैकमुलेन (69 रन, 106 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर स्कॉटिश जीत की नींव रखी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व कैरेबियाई टीम ब्रेंडन मैकमुलेन (3-32) और उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 21वें ओवर में 81 रनों के भीतर छह विकेट गंवा बैठी थी। जेसन होल्डर (45 रन, 79 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) व रोमारियो शेफर्ड (36 रन, 43 गेंद, पांच चौके) ने सातवें विकेट पर 77 रनों की साझेदारी से दल को 150 के पार पहुंचाया। मैकमुलेन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

अंक तालिका

वेस्टइंडीज को इससे पहले प्रारंभिक चरण के ग्रुप बी में सुपर ओवर तक चले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हराया था। टीम को इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शिकस्त मिली थी। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स जहां ग्रुप बी में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए सुपर सिक्स में पहुंचे थे वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस चरण में बिना किसी अंक और खराब नेट रन रेट के साथ पहुंची थी।