Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल

Social Share

कुलगाम, 28 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तड़के एक एनकाउंटर में दो अज्ञात आंतकवादियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान एक ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में सुरक्षा बलों द्वारा तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। शुरुआती गोलीबारी में एडिशनल एसपी (यातायात) मुमताज अली गोली लगने से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस के अनुसार दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।

कुलगाम मुठभेड़ की ये काररवाई करीब 12 घंटे चली, जिसमें दोनों आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के सफाये का काम जारी है।

20 सितम्बर को भी हुई थी मुठभेड़

गौरतलब है कि गत 20 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले शिकारी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उससे पहले बारामूला से सुरक्षा बलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया था। फायरिंग करने के बाद आतंकी भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में वह ढेर कर दिया गया था।

Exit mobile version