Site icon hindi.revoi.in

गोड्डा : त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में स्कूल में ही दो शिक्षकों की हत्या, आरोपित शिक्षक ने भी की आत्महत्या

Social Share

गोड्डा (झारखंड), 30 जनवरी। झारखंड के गोड्डा जिले में मंगलवार को एक शिक्षा मंदिर में सनसनीखेज वारदात हुई, जब त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई। वहीं दोनों को गोली मारने वाले आरोपित शिक्षक ने भी खुद को गोली मार ली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय चतरा में मंगलवार को मध्याह्न करीब 12 बजे यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि स्कूल के सभी शिक्षक लाइब्रेरी भवन में बैठे हुए थे। अचानक शिक्षक रवि रंजन ने अपने पास से देसी पिस्तौल निकाल कर सबसे पहले शिक्षिका सुजाता कुमारी के ऊपर गोली चलाई। गोली लगते ही सुजाता कुमारी कुर्सी से लुढ़क कर नीचे गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रवि ने दूसरी गोली आदर्श सिंह पर चलाई। आदर्श सिंह ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपित शिक्षक रवि रंजन ने खुद सिर में गोली मार ली। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए। सदर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान रवि रंजन की भी मौत हो गई। घटना में मृत शिक्षिका सुजाता कुमारी ग्राम दांडे की निवासी थीं जबकि रवि रंजन पोड़ैयाहाट के निवासी थे। वहीं मृतक आदर्श सिंह को यूपी के चंदौली जिले का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

समझा जाता है कि रवि रंजन का पहले से सुजाता कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बाद में सुजाता की नजदीकियां आदर्श सिंह के साथ बढ़ने लगीं। यह बात रवि को नागवार गुजरी और उसने पूरे खेल को ही समाप्त कर देने का बड़ा फैसला ले लिया। इसके लिए योजना बनाकर तीन नए देसी कट्टा की व्यवस्था की और तीनों गोली अलग-अलग कट्टे से चलाई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीनों कट्टे बरामद कर लिए।

वहीं एक साथ तीन शिक्षकों की मौत से शिक्षा महकमे में मातम छा गया। इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है। स्कूल प्रबंधन पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल इस वीभत्स घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है।

Exit mobile version