Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : शोपियां के चेरमार्ग में मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

Social Share

श्रीनगर, 19 फरवरी। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया। कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त काररवाई अंतिम समाचार मिलने तक जारी थी।

कश्मीर जोन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जैनापोरा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जबावी काररवाई में एक आतंकी मारा गया है।

हालांकि मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं। फिलहाल सेना ने अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

लगातार तीसरे दिन शोपियां में आतंकियों की नापाक हरकत

यह लगातार तीसरा दिन था, जब शोपियां में आतंकियों की नापाक हरकत सामने आई, जिन्होंने शुक्रवार को शहर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में ग्रेनेड हमला किया था। उस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से आसपास की तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

इससे पहले गुरुवार की शाम भी शोपियां में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ नाके पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

Exit mobile version