Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पेशावर में दो सिख भाइयों की हत्या, पीएम शहबाज बोले – हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी

Social Share

इस्लामाबाद, 15 मई। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को उपनगर सरबंद में रविवार को अज्ञात लोगों ने दो सिख नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। पेशावर पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों सिख सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचने वाले दुकानदार थे। मृतकों की पहचान दो भाइयों – सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिख नागरिकों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पेशावर, केपी में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पाकिस्तान अपने सभी लोगों का है। तथ्यों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस तरह की घटनाएं अकसर ही सामने आती रहती हैं। वहीं भारत में भी इस निंदनीय हत्याओं पर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

कैप्टन अमरिंदर ने पाक सरकार पर सिख समुदाय से झूठे वादे करने का आरोप लगाया

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान सरकार को घेरा है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर सिख समुदाय के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। कैप्टन अमरिंदर ने इस घटना को गंभीरता से लेने की पीएम मोदी से अपील की।

Exit mobile version