Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : अहमदाबाद में नाले की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत

Social Share

अहमदाबाद, 23 अप्रैल। गुजरात के अहमदाबाद जिले में सीवर लाइन की सफाई करते समय दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम ढोलका शहर में जब गोपाल पाधार (24) और बिजाल पाधार (32) सफाई करने के लिए सीवर लाइन में नीचे उतरे तो वे बेहोश हो गए।

ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘शनिवार शाम पांच बजे यह घटना तब घटी, तब ये दोनों सीवर लाइन की सफाई करने नीचे उतरे। दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।’ अधिकारी ने बताया कि ठेकेदारों-आशिक ठाकोर और जगदीश ठाकोर के खिलाफ भादंसं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गुजरात सरकार ने हाल में विधानसभा में कहा था कि पिछले दो साल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में गंदे नालों की सफाई करते समय दम घुटने से 11 सफाईकर्मियों की मौत हुई है। मंगलवार को एक गैर सरकारी संगठन ने गुजरात उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि वह सरकार को सफाईकर्मियों की मौत रोकने के लिए कदम उठाने और नालों एवं सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दे।

Exit mobile version