Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में पुलिस से मुठभेड़ में 2 ईनामी नक्सली ढेर

Social Share

राजनांदगांव, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिसने बुधवार को मुठभेड़ में मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ में दो ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सिलयों में स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे, डिवीजनल कमेटी सचिव शामिल हैं।

स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर और डिवीजनल कमेटी सचिव ढेर

पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह सफलता हासिल हुई। एनकाउंटर के बाद मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी पुलिस ने बरामद किया। देखा जाए तो राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस को लंबे अरसे बाद बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने बताया कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों का सफाया कर रही है। बीते दिनों पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद एक नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी हुई थी। इसके साथ ही कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। अब आज इन दो ईनामी नक्सलियों सफाया किया गया। दोनों हार्डकोर नक्सली लंबे वक्त से नक्सली संगठन से जुड़े थे।

बंडा पहाड़ पर जमा थे नक्सली

उन्होंने बताया कि पुलिस मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के बंडा पहाड़ में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी बीच नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग का जवाब जवानों ने भी दिया, जिसमें दो हार्डकोर माओवादी मौके पर ही ढेर हो गए। मारे गए दोनों हार्डकोर नक्सलियों के साथ मौजूद बाकी नक्सली मौके से भागने में कामयाब रहे। फरार माओवादियों की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version