Site icon hindi.revoi.in

कानपुर टेस्ट ड्रॉ : भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों ने बचाई न्यूजीलैंड की पराजय

Social Share

कानपुर, 29 नवंबर। भारतीय स्पिनरों ने पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को अंतिम दो सत्रों में पूरी ताकत लगा दी और एकबारगी लगा कि टीम इंडिया की जीत अब समय की बात है। लेकिन भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों – प्रथम प्रवेशी रचिव रवींद्र (नाबाद 18 रन, 91 गेंद, 91 मिनट, दो चौके) व एजाज यूनुस पटेल (नाबाद दो रन, 23 गेंद, 29 मिनट) ने अंतिम सफलता के लिए भारत को तरसा कर रख दिया और  मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन  न्यूजीलैंड पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल हो गया।

ग्रीन पार्क में 284 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरे कीवियों ने सुबह एक विकेट पर चार रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो  टॉम लाथम (52 रन, 146 गेंद, तीन चौके) और विलियम सोमरविले (36 रन, 110 गेंद, पांच चौके)  ने लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवरों में एक विकेट पर ही 79 रन पहुंचा दिया था। लेकिन दूसरे सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों के साथ रॉस टेलर (2) निकल गए और जब चाय ली गई तो मेहमानों ने 63.1 ओवरों में चार विकेट पर 125 रन बनाए थे।

रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने अंतिम 52 गेंदें झेलकर भारत को जीत से वंचित किया

अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा (4-40) की अगु्आई में मेजबान स्पिनर पूरी तरह हावी दिखे और  89.2 ओवरों में 155 पर नौवां विकेट गिरा तो उस वक्त भी न्यूजीलैंड जहां जीत से129 रन दूर था वहीं भारत को सिर्फ एक विकेट की दरकार थी। फिलहाल यहीं रवींद्र और मुंबई में जन्मे 33 वर्षीय पटेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कम होते प्रकाश के बीच 8.4 ओवरों तक भारतीय स्पिनरों  के सारे हथियारों को नाकाम कर दिया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड प्रथम टेस्ट का स्कोर कार्ड

भारत अपने किसी तेज गेंदबाज को आक्रमण में लगा नहीं पा रहा था क्योंकि निर्धारित से कम प्रकाश में अंपायर इसकी अनुमति नहीं दे रहे थे। अंततः अंतिम सत्र में 35 ओवर और पारी में कुल 98 ओवरों का खेल गुजरा था, तभी अंपायरों ने न्यूजीलैंड के स्कोर 9-165 पर मैच ड्रॉ घोषित कर दिया और कप्तानद्य केन विलियम्सन और अजिंक्य रहाणे ने बराबरी का हाथ मिला लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम पहली बार लगातार 10 टेस्ट मैचों में अपराजेय रहने (आठ जीत और दो ड्रॉ) का अपना रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गई।

लाथम व सोमरविले के बीच अर्धशतकीय भागीदारी

न्यूजीलैंड ने पूर्वाह्न  अपनी पारी आगे बढ़ाई तो भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तरकश के सारे तीर आजमाए, लेकिन टॉम लाथम और विलियम सोमरविले ने पहले सत्र के 31 ओवरों में मेजबानों को कोई सफलता नहीं लेने दी। लंच के लिए दोनों टीमें गईं तो ओपनर टॉम लाथम 35 और सोमविले 36 रन बनाकर खेल रहे थे और दोनों के बीच 76 रनों की अर्धशतकीय भागीदारी हो चुकी थी।

दूसरे सत्र में गिरे तीन विकेट

लंच के बाद पहली गेंद पर उमेश यादव ने सोमरविले को विदा कर लाथम के साथ उनकी खतरनाक होती भागीदारी तोड़ी तो फिर स्पिनरों ने शिकंजा कसना शुरू किया। जडेजा ने टेलर को पगबाधा किया तो दूसरे सत्र के अंतिम क्षणो में अश्विन ने लाथम को बोल्ड मार दिया, जिन्होंने दोनों पारियों अर्धशतक जमाए। चाय ली गई तो कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

पारी में जडेजा के सभी चारों शिकार सहित न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज पगबाधा हुए

चाय के बाद खेल खेल शुरू हुआ तो दूसरे ही ओवर में हेनरी निकोल्स (1) अक्षर पटेल के शिकार बने जबकि दूसरे छोर पर जडेजा ने विलियम्सन (24 रन, 112 गेंद, तीन चौके) को एलबीडब्ल्यू कर दिया (6-128)। उधर अश्विन (3-35) ने टॉम ब्लंडेल (2) को बोल्ड मार कर अपना तीसरा विकेट लिया तो  जडेजा ने त्वरित अंतराल पर काइल जैमिसन (5) और टिम साउदी (4) को निबटाकर भारत को जीत के और निकट पहुंचा दिया। इस दौरान पारी में छह बल्लेबाज पगबाधा के शिकार हो चुके थे। इनमें जडेजा के चारों विकेट इसी निर्णय पर थे। फिलहाल रचिन और पटेल ने अंत में भारत की मायूसी का कारण बन गए।

दूसरा व अंतिम टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से शुरू होगा

भारत के लिए राहत की बात यही रही कि प्रथम प्रवेशी श्रेयस अय्यर ‘मैन ऑफ द मैच’ बनेष जिन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली ही पारी में शतक (105) ठोका और दूसरी पारी में भी जिम्मेदाराना 65 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।

Exit mobile version