Site icon hindi.revoi.in

चीन : एक वर्ष बाद कोविड-19 से दो लोगों की मौत, एक दिन में 2,157 नए संक्रमित

Social Share

बीजिंग, 19 मार्च। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को देश में कोविड-19 वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि की। यह संख्या जनवरी, 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी है।

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं। संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है।

चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए। संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि चीन का वुहान ही कोविड-19 वायरस का उत्पत्ति स्थल माना जाता है, जहां 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से देश में अब तक 4,638 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल, 2020 में एक बार अपडेट किया गया था। वहीं दुनियाभर में फैली इस महामारी से अब तक लगभग 61 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version