Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Social Share

जामताड़ा, 28 फरवरी। झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार की देर शाम विद्यासागर और काला झरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग एक्सप्रेस भागलपुर से यशवंतपुर जा रही थी। काला झरिया के पास तकनीकी कारणों से रोक दी गई। अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए और आसनसोल से जा रही एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अंधेरे के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।

जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एम. रहमान ने बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास उस समय हुई, जब कुछ यात्री गलत तरफ से ट्रेन से उतर गए। उन्होंने कहा, ‘यात्री दूसरी लाइन पर आ रही एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’’

जामताड़ा एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी तो कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना मिली कि दो लोगों की मौत हो गई है। आरपीएफ और जिला पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और शव बरामद किए गए हैं। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

Exit mobile version