विशाखापत्तनम, 29 अक्टूबर। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 लोग घायल हो गए। दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और घटनास्थल पर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कांतकपल्ले के बीच हुई।
अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। इस टक्कर में विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे के बाद पूर्वी तट रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
इस बीच मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और वह खुद बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सौरभ प्रसाद ने कहा, ‘इस दुर्घटना में मृतकों की कुल संख्या आठ है। फिलहाल हमने सभी की पहचान कर ली है। हम सभी डिब्बों की जांच करने की प्रक्रिया में हैं। एक बार ऐसा हो जाने पर, हम सटीक संख्या पता करने में सक्षम होंगे। हमने 13 घायलों को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भेजा है।’
मानवीय भूल का नतीजा सामने आया
रेलवे सूत्रों ने कहा कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा था और लोको पायलट ने सिग्नलिंग पर ध्यान नहीं दिया। रेलवे सूत्रों ने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय का वॉर रूम स्थिति पर नजर रख रहा है।
उधर विजयनगरम के सरकारी अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस अप्पाला नायडू ने बताया, ‘दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं और अब तक हमें 20 घायल व्यक्ति मिले हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। कई एम्बुलेंस रास्ते में हैं, इसलिए घायल व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक हमें अस्पताल में कोई शव नहीं मिला है। हालांकि, कुछ यात्रियों की मौत की भी खबर है।’
पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्थिति की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरियए यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।’
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from the PMNRF for the next of kin of each deceased due to the train derailment between Alamanda and Kantakapalle section. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/K9c2cRsePG
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
सभी यात्री दुर्घटनस्थल से स्थानांतरित : वैष्णव
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि सभी यात्रियों को दुर्घटनास्थल से स्थानांतरित कर दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट में कहा, ‘बचाव कार्य जारी है। सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई है। राज्य सरकार और रेलवे की टीम निकट समन्वय में काम कर रही हैं।’
All injured shifted to hospitals.
Ex-gratia compensation disbursement started – ₹10 Lakh in case of death,
₹2.5 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 29, 2023
अंधेरे के कारण बचाव कार्य में आ रही है बाधा
विजयनगरम जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। इस बीच, पूर्वी तटीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को दी गई और उनसे सहायता मांगी गई, जिसके बाद एम्बुलेंस और दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गईं।
Kindly Note Emergency Helpline numbers set up for providing assistance to passengers
Eluru-08812232267
Samalkot-08842327010
Rajahmundry -08832420541
Tuni- 08854-252172
Anakapalle -08924221698
Gudur-9494178434
Nellore-0862342028
Bhimavaram Town-08816230098
Nidadavolu-08813223325 https://t.co/0dvFKgvL9T— DRM Vijayawada (@drmvijayawada) October 29, 2023
आंध्र प्रदेश के CM ने दुर्घटना को लेकर जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने विजयनगरम जिले में कंटकपल्ली ट्रेन दुर्घटना की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें।’