Site icon hindi.revoi.in

मुंबई इंडियंस की दो नई टीमें लॉन्च, यूएई और दक्षिण अफ्रीकी लीग में जोर आजमाएंगी

Social Share

मुंबई, 10 अगस्त। दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय मसाला क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (एमआई) फ्रेंचाइजी अब विदेशी लीग्स में भी जोर आजमाने को तैयार है। इस क्रम में MI फ्रेंचाइजी के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में भी दो टीमें खरीदी हैं।

हालांकि एमआई फ्रेंचाइजी ने यूएई और दक्षिण अफ्रीकी लीग में टीमों को खरीदने की घोषणा तो पहले ही कर दी थी। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इन दोनों टीमों के नाम और लोगो का एलान कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए नाम और लोगो को लॉन्च भी किया है।

नई टीमों के नाम हैं – ‘MI अमीरात’ और ‘MI केपटाउन’

एमआई फ्रेंचाइजी ने यूएई की टी20 लीग में अपनी टीम का नाम ‘MI अमीरात’ रखा है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में उसकी टीम का नाम ‘MI केपटाउन’ है। ये दोनों टीमें और आईपीएल की मुंबई इंडियंस सभी एक ही MI फैमिली का हिस्सा हैं।

अमीरात और केपटाउन के प्रशंसकों को समर्पित हैं ये नाम

दिलचस्प यह है कि MI फ्रेंचाइजी ने यूएई लीग और साउथ अफ्रीका लीग में जिन दो शहरों की टीमें खरीदी हैं, उनके ही नाम पर टीम का नामकरण किया गया है। यानी यूएई में अमीरात और साउथ अफ्रीका लीग में केपटाउन शहर की टीम को खरीदा है। यदि इन दोनों टीमों के नाम यानी MI को थोड़ा माय करके पढ़ा जाए, तो इसका नाम – ‘माय अमीरात’ और ‘माय केपटाउन’ होगा।

Exit mobile version