नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सर्वाधिक कमाऊ उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अगले सत्र से आठ की बजाय 10 टीमों के महोत्सव में तब्दील होने को तैयार है और इसकी दो नई फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा इसी माह 25 अक्टूबर को की जानी है।
मौजूदा फ्रेंचाइजी टीमों की कीमत में भी इजाफा होगा : नेस वाडिया
वाडिया ने कहा, ‘आईपीएल के अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर कहूं तो दो हजार करोड़ सतर्कता बरतते हुए रखा गया आंकड़ा है और अगर इसमें न्यूनतम 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी। मुझे कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक में नई फ्रेंचाइजी टीमों के बिकने की उम्मीद है। सभी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं।’
10 टीमों के होने से आईपीएल में विस्तार होगा
यह पूछे जाने पर कि क्या नई टीमों के शामिल होने से मौजूद टीमों को कोई चिंता है, वाडिया ने कहा, ‘कोई चिंता नहीं है। यह अच्छा है कि दो नई टीमों को शामिल किया जा रहा है। मेरा भी मानना है कि आईपीएल शीर्ष टूर्नामेंट है और इसमें सीमित संख्या में टीमें हैं, दो नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने से सभी फ्रेंचाइजी की कीमत में इजाफा होगा। 10 टीमों के होने से आईपीएल में विस्तार होगा और इसका ढांचा मजबूत बनेगा।’
बीसीसीआई के ताज का रत्न है आईपीएल
वाडिया ने कहा, ‘आईपीएल बीसीसीआई के ताज का रत्न है और इसलिए इस रत्न की सही कीमत होनी चाहिए। सिर्फ दो नई टीम हो सकती है, इसलिए स्वत: ही मौजूदा फ्रेंचाइजी की कीमत में भी इजाफा होगा। यह एक ऐसी तय संपत्ति है, जिसकी कीमत में हर साल न सिर्फ इजाफा होगा, बल्कि निरंतर रूप से वार्षिक राजस्व भी मिलेगा। आपको पैसा मिल रहा है। हर वर्ष 250 से 300 करोड़ और संपत्ति की कीमत के इजाफे के अलावा यह पैसा सीधा आपकी जेब में आ रहा है।’