Site icon Revoi.in

ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा, ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत

Social Share

ग्रेटर नोएडा, 3 मार्च। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया, जब ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिर गई, जिसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई।

बिसरख थाना इलाके स्थित अस्पताल से सूचना मिली कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों में गजियाबाद के रहने वाले हरेंद्र भाटी (35), पुत्र राजेंद्र भाटी, निवासी गौशाला फाटक और शकील (35), पुत्र छोटे खान, निवासी केला, खेड़ा शामिल हैं।

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं। घटना से जुड़ी आवश्यक काररवाई की जा रही है।