Site icon hindi.revoi.in

झारखंड में ट्रेनिंग के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवानों की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका

Social Share

रांची, 16 जून। झारखंड में ट्रेनिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृत जवानों में सीआरपीएफ 13 बटालियन के हवलदार प्रेम कुमार सिंह और बटालियन-7 के शंभूराम गौड़ हैं।

प्रेम कुमार सिंह मणिपुर वहीं शंभूराम गौड़ बिहार के रहने वाले थे। दोनों को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जमशेदपुर के मेडिट्रीना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दो घंटे के अंतराल पर दोनों की मौत हो गई।

हृदयाघात से मौत होने की आशंका

सीआरपीएफ जवानों की अचानक मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन लक्षणों के आधार पर दोनों की मौत हृदयाघात से होने की आशंका व्यक्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के मुसाबनी जोनल ट्रेनिंग सेंटर में जवान प्रेम कुमार सिंह और शंभूराम गौड़ ट्रेनिंग कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा और बेहोश होकर गिर पड़े। साथियों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने जताया दुख

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि घटना वाले दिन जवानों से कठिन शारीरिक मेहनत नहीं कराई गई थी। बताया जाता है कि बानालोपा स्थित बटालियन-193 मुख्यालय से 275 जवानों में से 265 ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के पश्चात तकरीबन 10.30 बजे तक सभी जवान अपने-अपने बैरक में चले गए थे, तभी दोनों जवानों को सीने में दर्द उठा।

Exit mobile version