Site icon Revoi.in

अफगानिस्तान संकट :  काबुल हवाईअड्डे के बाहर दो धमाके, 13 लोगों की मौत, कई घायल

Social Share

काबुल, 26 अगस्त। अफगानी राजधानी काबुल स्थित हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार की शाम लगातार दो बम धमाके हुए, जिनमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के घायल होने की खबर है। ज्ञातव्य है कि अफगानिस्तान पर इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात भयावह हो चुके हैं। दुनियाभर के देश जहां अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए प्रयासरत हैं और इसी वजह से काबुल हवाईअड्डे पर रोज ही अफरातफरी का माहौल रहता है। बीते कुछ दिनों में हवाईअड्डे पर गोलीबारी की कुछ घटनाओं के बाद बम धमाकों की यह खबर सामने आई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ। इसके बाद दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बरून होटल के पास हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से धमाका हुआ। इन धमाकों की वजह से एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी ब्लास्ट की पुष्टि की

इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर हुए ब्लास्ट की पुष्टि की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है। अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध कराएंगे।’

अमेरिकी दूतावास ने एयरपोर्ट की ओर न जाने की दी सलाह

उधर अमेरिकी दूतावास ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को एयरपोर्ट की ओर नहीं जाने के लिए कहा है। दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग काबुल एयरपोर्ट के पास जाने से बचें।