Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : केंटकी में 2 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 9 जवानों की मौत

Social Share

वॉशिंगटन, 30 मार्च। अमेरिका के दो अत्‍याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। बुधवार देर रात केंटकी के ट्रिग काउंटी में ये हेलीकॉप्टर केंटकी में उड़ान भर रहे थे, तभी आपसी टक्कर के चलते उनमें आग लग गई। इस हादसे नौ सैनिकों को जान गंवानी पड़ी। अमेरिका के स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंटकी के ऊपर एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए। फोर्ट कैंपबेल के सार्वजनिक मामलों के ऑफिस ने कहा कि चालक दल के सदस्य 101 वें एयरबोर्न डिवीजन के ऑपरेटेड दो एचएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे।

1381 मील तक होती है ब्लैक हॉक की रेंज

गौरतलब है कि ब्लैक हॉक की रेंज 1,381 मील तक है। एक बार फ्यूल लोड करने पर ये सैकड़ों किमी तक उड़ सकते हैं। इनकी लिफ्ट कैपेसिटी भी अच्‍छी बताई जाती है। अमेरिकी सेना का दावा है कि अपने बाहरी कार्गो हुक के साथ, ब्लैक हॉक 8,000 पाउंड वजन वाली वस्‍तुओं को उठा सकता है।

फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर में शुमार

यूएस की सेना के ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर हैं। इन्हें अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के दौरान मिले सबक के बाद तैयार किया था। दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्‍पेशल फोर्सेज इस तरह के हेलीकॉप्टर इस्‍तेमाल करती हैं। ये हेलीकॉप्टर खास मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं क्‍योंकि इनकी स्‍पीड तेज होती है और इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं।

Exit mobile version