Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान : काबुल में अस्पताल के बाहर दो बड़े बम धमाके और फायरिंग,19 लोगों की मौत

Social Share

काबुल, 2 नवंबर। संकटग्रस्त अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शहर की पुलिस डिस्ट्रिक्ट 10 के एक अस्पताल के पास मंगलवार को हुए दो बड़े बम धमाकों और फायरिंग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।

तालिबान ने की धमाके और फायरिंग की पुष्टि

इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के सामने हुआ। करीमी के मुताबिक दूसरा धमाका भी अस्पताल के पास के इलाके में हुआ। विस्फोट क्षेत्र से गोलियों की आवाज भी सुनी गई है। घटनास्थल से एंबुलेंस घायल लोगों को इलाके से अस्पतालों में ले जा रही थी।

सत्तारूढ़ तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने कहा कि एक विस्फोट अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुआ। खोस्ती के अनुसार, विस्फोटों में कई लोगों के हताहत होने की खबर है, लेकिन अब तक सटीक आंकड़े का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंसों को घायलों को ढोते हुए देखा गया है।

हमले की किसी भी गुट ने नहीं ली जिम्मेदारी

हालांकि हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय आईएसआईएस खुरसान गुट का हाथ हो सकता है। आईएसआईएस तालिबान का विरोध करता है। वह शिया, हजारा और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों को भी निशाना बनाता रहा है।

Exit mobile version