Site icon Revoi.in

बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपित गिरफ्तार, NIA की टीम ने कोलकाता से दबोचा

Social Share

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों – मुसव्विर हुसैन शाजिब और ए मथीन अहमद ताहा का कोलकाता के पास एक ठिकाने में मौजूद होने का पता चला, जिसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

ए मथीन अहमद ताहा मुख्य साजिशकर्ता

अधिकारियों के अनुसार शाजिब ने कैफे में विस्फोटक रखा था और ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मुख्य साजिशकर्ता है। आज सुबह एनआईए ने कोलकाता के पास आरोपितों का पता लगाने में सफलता हासिल की। आरोपित वहां पहचान बदल कर रह रहे थे।

एनआईए ने 10 लाख रुपये ईनाम की घोषणा कर रखी थी

अधिकारी ने बताया कि एनआईए, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक तथा केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच समन्वित काररवाई और सहयोग से इस काम को अंजाम दिया गया। एनआईए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड पर स्थित रामेश्वरम कैफे में गत एक मार्च को विस्फोट हुआ था और तीन मार्च को एनआईए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया था।