Site icon hindi.revoi.in

पहलवानों के आंदोलन के बीच फोगाट बहनों में ट्विटर वॉर, बबीता और विनेश के बीच देखी गई तल्खी

Social Share

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ काररवाई की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार सातवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। उनसे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी जंतर-मंतर पहुंची थीं। उनकी तरफ से भी विरोध कर रहे पहलवानों को समर्थन दिया गया। कई अन्य राजनेता भी बीते दिनों जंतर-मंतर जाकर पहलवानों को समर्थन दे चुके हैं।

फिलहाल पहलवानों के समर्थन में राजनेताओं का धरना स्थल पर जाना धरनारत पहलवान विनेश फोगाट की चचेरी बहन व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट को पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर सवाल उठाए। हालांकि बबीता का जवाब विनेश ने दिया और इस ट्विटर वार में फोगाट बहनों के बीच तल्खी भी देखी गई।

बबीता बोलीं – कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं

बबीता ने लिखा, ‘शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में खुद सक्षम हैं। खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिए। कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं। खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं।’

प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए बबीता ने लिखा, ‘प्रिंयका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची। लेकिन इस व्यक्ति पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।’

विनेश ने बबीता से कहा – ‘हक में खड़ी नहीं हो सकती तो आंदोलन कमजोर मत करो’

वहीं विनेश ने अपनी बहन बबीता को जवाब देते हुए ट्वीट किया, “अगर पीड़ित महिला पहलवानों के हक में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन, आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमजोर तो मत करो। सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने में। आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।’

गौरतलब है कि धरनारत पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक धरने से नहीं हटने की जिद पकड़ ली है। 28 अप्रैल की देर रात दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Exit mobile version