वाशिंगटन, 13 जुलाई। ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ उनकी तरफ से सोशल मीडिया फर्म खरीदने के सौदे को खत्म करने के लिए मुकदमा दायर किया है। यह कदम टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा 44 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के बाद उठाया गया। स्पूतनिक के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फर्जी (बॉट) अकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है और उन्होंने इसी आधार पर डील कैंसल करने का ऐलान किया है।
इसके जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कहा कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के फैसले पर मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के मुताबिक, अगर कोई भी पार्टी इसे रद्द करती है, तो उसे 1 बिलियन डॉलर यानि लगभग 7,904 करोड़ रुपये की टर्मिनेशन फी भरनी होगी।
ट्विटर ने डेलवेयर कोर्ट से गुजारिश की है कि वह मस्क को आदेश दे कि ट्विटर डील उसी कीमत (54.20 डॉलर प्रति शेयर) पर पूरी की जाए।
बता दें कि मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टॉक की कीमत, ट्विटर डील घोषित होने और रद्द होने के बीच करीब 30 फीसदी घट चुकी है। वहीं मंगलवार को ट्विटर के शेयरों में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि मस्क ने अप्रैल में जब ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था, तब ट्विटर के शेयर 50 डॉलर तक पहुंच गए थे, जो अब 34.6 डॉलर हैं। ट्विटर ने अलग से एक अर्जी देकर कोर्ट से सितंबर के मध्य में चार दिन में सुनवाई करने का अनुरोध किया है।