Site icon hindi.revoi.in

ट्विटर ने एलन मस्क को भेजी लीगल नोटिस, रद होगी डील!

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाशिंगटन, 15 मई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर डील को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। किसी न किसी मामले को लेकर यह डील विवादों में घिरती जा रही है। अब एलन मस्क ने दावा किया है कि ट्विटर की लीगल टीम की ओर से उन्हें नोटिस दी गई है। हालांकि यह मामला फेक ट्विटर एकाउंट्स और बोट्स से जुड़ा बताया जा रहा है।

ट्विटर लीगल टीम ने की शिकायत

एलन ने ट्विटर पर लिखा है कि ट्विटर लीगल टीम ने शिकायत की है। उन्होंने नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। उन्होंने बोट चैक सैंपल साइज को पब्लिक में बताया है। ट्विटर डील को होल्ड पर रखने के बाद मस्क ने कहा था उनकी टीम ट्विटर अकाउंट के 100 फॉलोवर्स का रैंडम सैंपलिंग करेगी।

मस्क ने कहा कि उन्हें नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजी गई है। इससे पहले मस्क ने कहा था वो ट्विटर खरीदने वाली 44 बिलियन की डील को अस्थाई तौर पर होल्ड कर रहे हैं।

कई लोगों की होगी विदाई!

गौरतलब है कि मस्क के ट्विटर डील के एलान के बाद वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि ट्विटर को खरीदने के बाद कम्पनी से कई बड़ें चेहरों की विदाई होगी। इसमें कम्पनी के सीईओ पराग अग्रवाल का भी नाम बताया जा रहा है।

Exit mobile version