Site icon hindi.revoi.in

टि्वटर ने लॉन्च किया एडिट बटन, अब यूजर सुधार सकेंगे ट्वीट की गलती

Social Share

नई दिल्ली, 1 सितम्बर। दुनियाभर में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर (Twitter) ने गुरुवार को एडिट बटन लॉन्च किया, जिसके जरिए यूजर अब अपना लिखा ट्वीट सुधार कर सकेंगे। ट्विटर ने अपने हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कम्पनी ने कहा, ‘अगर आपको अपने ट्विटर हैंडल पर Edited Tweet का बटन दिखाई दे तो समझिए कि टेस्टिंग चल रही है।’

टि्वटर पर एडिट बटन को लेकर वर्षों से छिड़ी हुई थी बहस

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पहली बार अपने एडिट बटन पर काम कर रहा है। वर्षों से टि्वटर पर एडिट बटन को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। कम्पनी में और बाहर दोनों ही जगह एडिट बटन को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा था कि ये सही फैसला होगा या नहीं? वहीं, अब खुद ट्वीटर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस फीचर पर काम कर रहा है।

किसी यूजर को एडिट बटन दिखाई दे तो समझिए कि टेस्टिंग चल रही है

कम्पनी का कहना है कि अगर किसी यूजर को एडिट बटन दिखाई दे तो वह समझ जाए कि एडिट बटन को लेकर टेस्टिंग चल रही है। ट्वीट के अनुसार, कुछ अकाउंट्स में एडिट बटन दिखना शुरू हो गया है। ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। ट्विटर इस फीचर को सभी यूजर्स तक लागू करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है।

प्रीमियम सब्सक्राइबर को दिखेगा एडिट बटन

ब्लूमबर्ग ने अपने रिपोर्ट में बताया कि एडिट बटन का फीचर जल्द ही उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास 4.99 डॉलर के प्रति महीने वाला टि्वटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, टि्वटर इस फीचर को अभी सिर्फ 30 मिनट के लिए जारी कर रहा है। यानी की अब ट्वीट पब्लिश होने के 30 मिनट बाद तक ही आप ट्वीट को एडिट कर सकेंगे।

Exit mobile version