लंदन, 12 जून। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार के बाद रोहित शर्मा की टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। एक तरफ देश के पूर्व क्रिकेटर इस हार के लिए आईपीएल के लंबे कार्यक्रम और बीसीसीआई की चयन प्रक्रिया से लेकर खिलाड़ियों तक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को धीमी ओवर गति के चलते जुर्माने की भी मार सहनी पड़ी है।
🚨 JUST IN: India, Australia and star opener sanctioned by the ICC.
Details ⬇️https://t.co/n1AVCUeVTm
— ICC (@ICC) June 12, 2023
यही नहीं वरन अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठाना युवा ओपनर शुभमन गिल को भारी पड़ा, जिन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि आचार संहिता के उल्लंघन में आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोक दिया।
शुभमन गिल को भारत की दूसरी पारी में विवादित तरीके से आउट दिया गया था। कैमरन ग्रीन ने स्लिप में उनका कैच लिया था। थर्ड अंपायर ने कैच को सही मानकर गिल को आउट करार दिया। इस फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। इसके साथ ही गिल को एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दे दिया गया है।
🔎🔎🤦🏻♂️ pic.twitter.com/pOnHYfgb6L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 10, 2023
गिल को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह एक इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करने से संबंधित है।
भारतीय टीम की पूरी मैच फीस कटी, निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे
इस बीच धीमी ओवर गति की वजह से भारतीय टीम का पूरा मैच फीस काट लिया गया। आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रोहित एंड कम्पनी को लक्ष्य से पांच ओवर कम फेंके, जिसकी वजह से टीम पर यह काररवाई हुई। कुल मिलाकर देखा जाए तो गिल को ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि उनपर मैच फीस का 115 फीसदी जुर्माना लग गया।
ऑस्ट्रेलिया की भी धीमी ओवर गति, 80 फीसदी मैच फीस कटी
भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम डाले थे। इसके लिए टीम के खिलाड़ियों का 80 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया है।
दोनों ही टीमें तय समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाईं
दोनों टीमें चार-चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरीं और कोई भी टीम किसी भी दिन समय पर पूरे ओवर नहीं फेंक पाईं। भारतीय टीम पहले दिन 85 ओवर ही फेंक सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 84 ओवर एक दिन में किए। इस तरह भारत को पांच ओवर तय समय से देरी से फेंकने के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा और ऑस्ट्रेलिया पर चार ओवर देर से करने के लिए 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गलति मान ली। इसकी वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई।