Site icon hindi.revoi.in

टीवी अभिनेत्री सना मकबूल ने जीता ‘बिगबॉस ओटीटी-तीन’

Social Share

मुंबई, 3 अगस्त। टीवी धारावाहिक ‘विष’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना मकबूल अपनी दोस्त नैजी को हराकर ‘बिग बॉस’ ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनी हैं। ‘बिगबॉस ओटीटी’ के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार रात मकबूल को ट्रॉफी और 25 लाख से ज्यादा की पुरस्कार राशि प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि ‘बिग बॉस’ ओटीटी का तीसरा सीजन 21 जून को शुरू हुआ था, जिसके पहले उपविजेता रैपर नैजी रहे जबकि अभिनेता रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रहे। धारावाहिक ‘मेहंदी है रचने वाली’ से मशहूर हुए टीवी अभिनेता साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे जबकि यूट्यूबर कृतिका पांचवें स्थान पर रहीं। कृतिका को अन्य प्रतियोगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी के रूप में जाना जाता है।

विजेता घोषित होने के बाद मकबूल ने कपूर से कहा, ‘‘मैं इस पल को उनके (नैजा) साथ साझा करना चाहूंगी। इस सफर में वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया पहले दिन से ही, नैजी ने मुझसे कहा, ‘‘तुममें ताकत है’। और निश्चित ही मुझमें ताकत है।’’

इस शो के अंतिम दिन बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी अपने सह-कलाकार राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘‘स्त्री 2’’ का प्रचार करती नजर आईं। प्रतियोगी अरमान मलिक ने सीजन में काफी धमाल मचाया। मलिक, यूट्यूबर विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की घटना के बाद काफी चर्चा में आ गए थे।

अभिनेता शौरी और मकबूल की बहस ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। दिल्ली में अपने वड़ा पाव के ठेले से मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान, पायल मलिक, पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा कटवानी, अभिनेत्री पॉलोमी दास और पत्रकार दीपक चौरसिया भी तीसरे सीजन के 17 प्रतिभागियों में शामिल रहे।

Exit mobile version