मुंबई, 21 अप्रैल। भारत के अग्रणी ऑनलाइन कृषि जिंस एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) में 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2021-22 में औसत दैनिक व्यापार 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,857 करोड़ रुपये रहा। यह औसत वित्त वर्ष 2020-21 में 1,261 करोड़ रुपये और कोरोना महामारी से पहले वर्ष 2019-20 में 1,794 करोड़ रुपये था।
एनसीडीईएक्स ने गुरुवार को बताया कि सोया, सरसों और चना जैसी जिंसों के वायदा कारोबार पर सरकार द्वारा लगायी गयी रोक के बावजूद उसके मंच पर दैनिक लेनदेन में उछाल आया है।
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण रास्ते ने गुरुवार को यहां यूनीवार्ता से कहा,“अभूतपूर्व भू-राजनीतिक उथलपुथल के कारण कठिन दौर से गुजर रहे जिंस बाजार में वित्त वर्ष 2021-22 में हमारा प्रदर्शन दिखाता है कि बाजार में काम करने वाले विशेषकर कृषि जिंसों के अनुबंधों के सौदों में भाग लिया। यह उतार-चढ़ाव के दौर में जोखिम प्रबंधन के प्रति यह उनकी सतर्कता को भी दर्शाता है।’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में वायदा और विकल्प के अनुबंधों के सौदों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गयी। वर्ष के दौरान मासिक ओपन इंटरेस्ट (निपटान के लिए बकाया सौदे) औसतन 3,554 करोड़ रुपये तक रहे, यह इससे पिछले साल के 2,695 करोड़ रुपये के मासिक ओपन इंटरेस्ट की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। ओपन इंटरेस्ट का ऊंचा होना बाजार प्रतिभागियों की अच्छी गुणवत्ता और गंभीरता का पैमाना माना जाता है।’
एनसीडीईएक्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 कृषि डेरिवेटिव्स प्रणाली के लिए चुनौती भरा वर्ष रहा क्योंकि इसमें कुछ प्रमुख जिंस डेरिवेटिव्स अनुबंधों पर रोक लगा दी गई। लेकिन हकीकत यह है कि अनिश्चितता और तेज उतार-चढ़ाव के बीच मूल्य श्रृंखला के भागीदारों को जोखिम से बचने के लिए डेरिवेटिव्स बाजार की और अधिक जरूरत होती है, जो सभी कमोडिटी में भागीदारी बढ़ने से साबित भी हुआ।
अरुण ने कहा, ‘एनसीडीईएक्स ने लाखों किसानों के जीवन को प्रभावित करने के अपने प्रयास में 400 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के जरिये 10 लाख से ज्यादा किसानों को एक्सचेंज प्लेटफॉर्म से जोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’ एनसीडीईएक्स, भारत के अग्रणी ऑनलाइन एक्सचेंज के रूप में विभिन्न कृषि जिंसों में कई प्रकार के मानक उत्पाद उपलब्ध कराता है। यह एक्सचेंज विक्रेताओं और खरीदारों को अपने इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिये एक साथ ले आता है।