Site icon hindi.revoi.in

तुर्की : राष्ट्रपति एर्दोआन ने भूकंप प्रभावित 10 राज्यों में की 3 माह के आपातकाल की घोषणा

Social Share

अंकारा, 7 फरवरी। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्देआन ने देश में बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित 10 राज्यों में तीन महीने की आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। मंगलवार को तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलू ने तुर्की के राष्ट्रपति के हवाले से यह रिपोर्ट जारी की।

मृतकों की संख्या 5 हजार के पार पहुंची

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशाई हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है। हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं।

6 हजार इमारतों के ढहने की पुष्टि, 24 हजार से ज्यादा कर्मी बचाव अभियान में जुटे

दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्य के प्रयास में मदद के लिए टीमें भेजी हैं। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 24,400 से अधिक आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं। लेकिन सोमवार के भीषण भूकंप से बड़े इलाके के प्रभावित होने और अकेले तुर्की में ही लगभग 6,000 इमारतों के ढहने की पुष्टि के साथ उनके प्रयास बहुत कम साबित हो रहे हैं।

आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया है।

Exit mobile version