Site icon hindi.revoi.in

तुर्किये की कम्पनी सेलेबी एविएशन पहुंची कोर्ट, केंद्र सरकार ने रद की थी सुरक्षा मंजूरी

Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। हवाईअड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का जिम्मा संभालने वाली तुर्किये की कम्पनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CELEBI) ने केंद्र सरकार की काररवाई के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में एक याचिका दायर की है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भारतीय सैन्य काररवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन व मिसाइल हमलों में उसका साथ देने वाले देश तुर्किये के खिलाफ भारत सरकार ने सख्त काररवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में केंद्र ने गुरवार सेलेबी एविएशन को दी गई सुरक्षा मंजूरी ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से’ रद कर दी थी।

15 वर्षों से 9 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग कर रही सेलेबी

भारत सरकार की इस काररवाई से सुरक्षा के प्रति संवेदनशील ग्राउंड हैंडलिंग प्रभावित होगी, जो सेलेबी एविएशन लगभग 15 वर्षों से देश के नौ प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, गोवा, कोचीन और कन्नूर के यात्री और कार्गो टर्मिनलों पर प्रदान कर रही है।

सेलेबी की भारतीय यूनिट ने मंजूरी रद करने के आधार पर उठाए सवाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेलेबी एविएशन की भारतीय यूनिट ने मंजूरी रद करने के आधार पर सवाल उठाए हैं। कम्पनी ने अपनी याचिका में कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर मंजूरी रद करने का कारण स्पष्ट नहीं है।

ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कुछ चिंताएं बताई हैं, लेकिन खुलकर कुछ नहीं कहा है। भारत के कानून के अनुसार, एयरपोर्ट पर जरूरी सेवाएं देने वाली कम्पनियों के लिए यह मंजूरी जरूरी है। इन सेवाओं में यात्रियों और सामान का प्रबंधन शामिल है।

फिलहाल सरकार के फैसले के बाद सेलेबी एविएशन की कई यूनिट का कामकाज रोक दिया गया है। इनमें सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CASI), सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CGHI), सेलेबी Nas एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी GS चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड (CGSC) शामिल हैं।

सेलेबी ने गलत खबरों का किया खंडन

वहीं भारत में तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की ओर से पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद, सेलेबी एविएशन ने सोशल मीडिया पर चल रही गलत खबरों का खंडन किया है। कम्पनी ने कहा है कि उसका स्वामित्व और कामकाज बिल्कुल सही है। सेलेबी ने एक बयान में कहा, ‘हम अपने स्वामित्व और भारत में लंबे समय से मौजूदगी के बारे में सही जानकारी देना चाहते हैं। सेलेबी एविएशन इंडिया एक पेशेवर तरीके से चलने वाली, वैश्विक विमानन सेवा कम्पनी है।’

Exit mobile version