हैदराबाद, 31 अक्टूबर। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने गुरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमला में काम करने वाले सभी लोग हिन्दू होने चाहिए।
टीटीडी अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे कि दूसरे धर्मों के कर्मचारियों के संबंध में क्या फैसला लिया जाए, क्या उन्हें अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाना चाहिए या वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘तिरुमला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिन्दू होना चाहिए। यह मेरा पहला प्रयास होगा। इसमें कई मुद्दे हैं। हमें इस पर गौर करना होगा।’
सीएम चंद्रबाबू को दिया धन्यवाद
भगवान वेंकटेश्वर के भक्त नायडू ने कहा कि वह टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने को अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने बोर्ड का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद दिया। बी.आर. नायडू ने साथ ही आरोप लगाया कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान तिरुमला में कई अनियमितताएं हुईं। उनका कहना था कि मंदिर की पवित्रता बरकरार रखी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यह रिपोर्ट सामने आने के बाद देशभर में तूफान उठ खड़ा हुआ था कि पिछली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार के दौरान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसादम के तौर पर दिए जाने वाले लड्डुओं की तैयारी में कथित रूप से पशु चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था।
इस मामले में जबरर्दस्त विवाद होने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते एसआईटी ने कुछ ही दिनों में प्रसादम (लड्डू) में पशु चर्बी के कथित मिलावट मामले की जांच अस्थायी रूप से रोक दी थी।