टोक्यो, 16 मार्च। उत्तरी जापान में बुधवार की रात जोरदार भूकंप महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। इस भयावह भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप से जानमाल को हुए नुकसान के बारे में तात्कालिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है।
जापानी समयानुसार रात 11.36 बजे आए भूकंप का केंद्र फुकुशिमा
मियागी और फुकुशिमा प्रांतों में सुनामी का अलर्ट, लगभग 20 लाख घरों की बिजली गुल
लद्दाख में भी शाम को महसूस किए गए भूकंप के झटके
इधर भारत में केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भी बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 7.05 बजे भूकंप आया और कुछ सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र 36.01 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.18 डिग्री पूर्व देशांतर में जमीन के नीचे 110 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।