Site icon hindi.revoi.in

फिलीपींस में 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी

Social Share

मनीला, 2 दिसम्बर। फिलीपींस के मिंडानाओ में शनिवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप से धरती कांप उठी। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र 63 किमी (39 मील) की गहराई पर था और इसके चलते जल्द ही फिलीपींस और जापान में सुनामी आने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी फिवोल्क्स (PHIVOLCS) ने बताया कि सुनामी की लहरें फिलीपींस में स्थानीय समयानुसार आधी रात (1600 GMT) तक पहुंच सकती हैं और घंटों तक जारी रह सकती हैं। जापानी प्रसारक एनएचके ने कहा कि एक मीटर (3 फीट) ऊंची सुनामी लहरें जापान के पश्चिमी तट पर रविवार को मध्यरात्रि बाद 1.30 बजे (शनिवार को 1630 जीएमटी) तक पहुंचने की उम्मीद है।

अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.6 और गहराई 32 किमी (20 मील) बताई और कहा कि यह रात 10.37 बजे आया था। पिछले महीने की शुरुआत में, दक्षिणी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप में आठ लोगों की मौत हो गई थी। गत 17 नवम्बर के भूकंप में मौतें सारंगानी, दक्षिण कोटाबेटो और दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांतों से हुईं, जबकि भूकंप से 13 लोग घायल हो गए, जिससे कई लोग दहशत में आ गए और 50 से अधिक घरों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि प्रशांत क्षेत्र के ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिसे अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ‘दुनिया में सबसे अधिक भूकंपीय और ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय क्षेत्र’ के रूप में वर्णित करता है।

 

Exit mobile version